
कोरोना को लेकर मुखिया ने किया बैठक बैठक में लिया गया कई निर्णय
Friday
Comment
कोरोना को लेकर मुखिया ने किया बैठक
बैठक में लिया गया कई निर्णय
जमुई । झाझा । आकाश राजशुक्रवार को उच्च विद्यालय चितोचक महापुर पंचायत के मुखिया अफसाना खातून की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया, मुखिया प्रतिनिधि विकास मित्र , संरपंच उपस्थित हुए । बैठक में कोरोना वायरस को लेकर सभी को निगरानी अपने अपने वार्ड में देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बाहर से जो व्यक्ति घर आ रहे हैं उन सभी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल में जांच करवाने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अपने वार्डों में सफाई के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने एवं बाहर नहीं निकलने की बात कही गई। बैठक में मतलूब आलम, संजीव तांती, शंभूनाथ प्रजापति, बेबी देवी, मो साबीर, मदन यादव, मो. वासीक, शंभू , पंचा देवी, उजाला देवी, सकूना देवी, सोनी देवी, सायरा खातून, नीम यादव, खुशिदा खातून, नीतू देवी आदि उपस्थित थे।
0 Response to "कोरोना को लेकर मुखिया ने किया बैठक बैठक में लिया गया कई निर्णय "
Post a Comment