-->
2 एकड़ 8 डिसमिल जमीन ने अमरिका मांझी को लिया जान होली के समय बच्चों की लडाई

2 एकड़ 8 डिसमिल जमीन ने अमरिका मांझी को लिया जान होली के समय बच्चों की लडाई

2 एकड़ 8 डिसमिल जमीन ने अमरिका मांझी को लिया जान
होली के समय बच्चों की लडाई में हुई थी पंचायत 
पटना ले जाने के क्रम में  हुई मौत
गांव में है तनाव का  माहौल 

जमुई। आकाश राज
शुक्रवार को सदर प्रखंड के लखनपुर गांव में भूमि विवाद में  दबंगों द्वारा  एक महादलित अमेरिका मांझी
पर  हमला बोल कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया  । पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी । गांव के बादल कुमार, छोटू कुमार, राजगीर भगत, विकास कुमार, आनंद कुमार आदि ने बताया की अमेरिका मांझी पर लाठी और कत्ता से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था । उन्हें बचाने का प्रयास किया तब उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। अजीत  ने बताया कि घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया । स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में  उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पुत्र अजीत ने बताया कि उसके पिता गांव में नदी की तरफ शौच के लिए गए थे। इसी दौरान गांव के चंदन , सुधांशु , राजीव , अमरेश सिंह, अजय सिंह, सुशील कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने मेरे पिता पर हमला कर दिया। अजीत ने यह भी बताया की मृतक अमरिका मांझी के 2 एकड़ 8 डिसमिल जमीन पर गांव के ही उदित सिंह ने जबरन कब्जा कर रखा था।  इस मामले में केस चल रहा है । उक्त लोग केस उठाने का दवाब भी दिया जा रहा था। दबंगों ने मृतक के साथ मारपीट और उसके घर को आग के हवाले पहले भी किया था। होली के समय बच्चों की लडाई में हुई थी पंचायत । अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

0 Response to "2 एकड़ 8 डिसमिल जमीन ने अमरिका मांझी को लिया जान होली के समय बच्चों की लडाई"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article