
रेल लूट कांड के आरोपी के घर हुई कुर्की जप्ती
Wednesday
Comment
रेल लूट कांड के आरोपी के घर हुई कुर्की जप्ती
जमुई ।सोनो।आकाश राजझाझा रेल थाना कांड के आरोपी थाना के पैरा मटिहना पंचायत के भरतपुर (औरैया) गांव निवासी मुकेश दास व कैलास दास के घर मंगलवार को सोनो पुलिस के सहयोग से रेल पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाई की गई है। कुर्की कार्यवाई के दौरान घर का चौखट, किवाड़ खिड़की आदि को उखाड़ कर घर को तहस नहस कर दिया गया तथा घर में रखे दो ाक्सा, पुराना कपड़ा, खाट तथा घरेलू समान लाद कर थाना लाया गया। इस कार्यवाई में सोनो थाना के पुलिस सा इंस्पेक्टर चितरंजन प्रसाद, रेल थाना के एसएचओ राजकिशोर प्रसाद व एसआईटी के जवान शामिल थे । ाता दें कि जनवरी 2020 में झाझा व जमुई के ाीच ानांचल एक्सप्रेस में हुई रेल डकैती कांड में थाना के पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर औरैया गांव के मुकेश दास व कैलाश रविदास उर्फ कैलु को नामजद किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के ााद भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। दोनों आरोपी रिश्ते में भाई ाताया गया है। दोनों ाटिया घाटी सड़क में सड़क लूट के कई कांडों के आरोपी हैं तथा इस सिलसिले में पुलिस ने कई ाार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज चुका है । जमानत पर जेल से ााहर आने के ााद फिर दोनों पुराने धंधे में लग जाते हैं। रेल लूट कांड में मौके से गिरफ्तार झाझा थाना के तेलियादीह गांव के गणेश रविदास व विष्णुदेव दास ने इस लूट कांड में शामिल लुटेरों का नाम ाताया जिसमे मुकेश दास व कैलाश दास का नाम भी ाताया गया था।
0 Response to "रेल लूट कांड के आरोपी के घर हुई कुर्की जप्ती "
Post a Comment