-->
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक

पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक

पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक 

जमुई । आकाश राज
मुख्य सचिव बिहार सरकार, डीजीपी बिहार सरकार तथा प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा दिए गए निर्देश को गुरुवार के सभी पंचायतों में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य ,सभी वार्ड सदस्य , पंच ,आशा, एएनएम, आदि भाग ने भाग लिए। बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई अड़सार पंचायत, अमरथ पंचायत एवं अगहरा बरुअट्टा पंचायत की बैठक में भाग लिए।
 जिला पदाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मेडिकल टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति विदेश या दूसरे राज्यों से आए हैं उन्हें सतर्कता बरतने हेतु आइसोलेशन केंद्र में रखा जाए तथा पूरी गहनता से उनकी जांच की जाए । यदि उनमें 14 दिन के भीतर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो अविलंब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने वार्ड एवं निर्वाचन क्षेत्र में सभी लोगों को सतर्क करने तथा अपने अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मेडिकल टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह हमेशा सजग रहें तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसे आवश्यक सलाह दें तथा जरूरी पड़ने पर चिकित्सकीय इलाज के लिए  अस्पताल में भेजने की कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को आगाह कर दें कि वे घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले तथा यदि आवश्यक सामानों की आवश्यकता है तो होम डिलीवरी के माध्यम से सामान प्राप्त करें या बहुत आवश्यक होने पर एक व्यक्ति बाजार जाएं और जरूरी सामान लेकर सीधे अपने घर आ जाए। अगहरा ग्राम पंचायत में मुखिया सिमरन प्रिया समाजसेवी राकेश कुमार पासवान तथा सभी वार्ड सदस्य पंच सरपंच उपस्थित थे।

0 Response to "पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article