-->
जिला प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने घरों में ही अता की नमाज

जिला प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने घरों में ही अता की नमाज

जिला प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने घरों में ही अता की नमाज

जमुई। आकाश राज 
कोरोना वायरस के रोक-थाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हर कदम में लोगों का साथ मिल रहा है। जिला प्रशासन ने निर्देश दिया था की सभी मस्जिदों और मदरसा में सामुहिक नमाज शुक्रवार को नहीं पढी जाएगी। सभी लोग  अपने-अपने घर पर ही शुक्रवार की नमाज अता करेंगे और ऐसा ही हुआ ।  कोई भी लोग मस्जिद और मदरसा में नमाज अता करने से परहेज करते नजर आए। थाना चौक के मो. अशरफ खान, मो. लल्लू खान, महिसौड़ी चौक के मो. जमील खान, मो. तनवीर खान सहित अन्य लोगों ने कहा कि हम सभी लोग जिला प्रशासन के साथ खड़े है। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी लोग जिला प्रशासन के दिये गए निर्देश का पालन कर रहे है। लोगों ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर कोरोना वायरस को हराने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शहर के किसी भी मस्जिदों और मदरसा में सामुहिक नमाज अता नहीं किया गया।

0 Response to "जिला प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने घरों में ही अता की नमाज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article