-->
गांव की सुरक्षा के लिए लोगों ने किया सड़क को लॉकडाउन

गांव की सुरक्षा के लिए लोगों ने किया सड़क को लॉकडाउन

गांव की सुरक्षा के लिए लोगों ने किया सड़क को लॉकडाउन
आवाजाही पर भी रख रहा है पैनी नजर

जमुई।आकाश राज
कोरोना बिमारी के रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार व बिहार सरकार ने लॉकडाउन कर दिया। उसी तर्ज पर जमुई नगर परिषद के उझंडी व कृष्णपट्टी मुहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर आवाजाही को बंद कर दिया। उझंडी मुहल्ले के जगत किशोर सिंह, जीवन सिंह, दिवाकर पांडेय, मदनमोहन सिंह, चन्द्रेश्वर तमोली, सुबोध सिंह, रवि सिंह, राहुल रावत ने बताया कि उझंडी मुहल्ले की सुरक्षा के लिए मुहल्लेवासियों के सहयोग से रोड पर बांसबल्ला डालकर जाम कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मनियड्डा होते हुए दौलतपुर जाती है और काफी संख्या में तीन चार लोड मोटरसाइकिल का आवाजाही इस सड़क से दिन भर होते रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ मनचले इधर शराब पीने भी जाते हैं जिससे गांव के लोग तंग होकर रास्ता को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लखीसराय रोड से जाने में इन लोगों को काफी परेशानी होती है जिससे ये लोग बाईपास रोड ही चलकर अपना अपना काम पूरा कर लेते है। वहीं दूसरी ओर  वार्ड नम्बर 19 के कृष्णपट्टी मुहल्ला में सांई मंदिर के सामने मुहल्ले के लोगों ने रोड को जाम कर दिया है। मुहल्ले के विक्की कुमार सिंह, सुरेश तांती, बमबम , सुजीत तांती, राजीव कुमार  ने बताया कि अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन सड़क पर गश्त लगाती रहती है । उससे बचने के लिए मनचले युवक गली होते हुए शहर में प्रवेश कर जाते हैं जिसको रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया। मुहल्ले के लोगों ने यह भी बताया कि अम्बेदकर चौक को जाम कर देने के बाद इस गली होकर लोगों का गुजरना शुरु हो जाता है जिससे मुहल्ले के लोग परेशान हो जाते है। वहीं बरहट प्रखंड के लभैत के ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर बंद कर दिया है।

0 Response to "गांव की सुरक्षा के लिए लोगों ने किया सड़क को लॉकडाउन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article