-->
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार  ससुर पुतोहु को भेजे गए जेल

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार ससुर पुतोहु को भेजे गए जेल

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
ससुर पुतोहु को भेजे गए जेल
जमुई । आकाश राज
जिले के आरक्षी अधीक्षक डा इनामुल हक मेंगनू के सफल निर्देशन में  झाझा थाना क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र राय व कंचन श्रीवास्तव को जमुई टाउन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में खैरमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । थाना कांड संख्यां 77/20 के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
बताते चले कि  3फरवरी 2020 को संतोष कुमार पिता स्व भागवत प्रसाद  घर परौरा थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद के द्वारा जमुई थाना में एक लिखित शिकायत कर 3 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई है कि रोहित राय उर्फ अनुभव राय पिता सुरेंद्र राय, कंचन श्रीवास्तव पत्नी रोहित राय उर्फ अनुभव राय एवं सुरेंद्र राय पिता स्वर्गीय काशीनाथ राय, साकिन रेलवे कॉलोनी झाझा, थाना झाझा, जिला जमुई एवं अन्य के द्वारा एनटीपीसी में नौकरी के नाम पर 35,00,000 रुपए ठगी का आरोप लगाया है। जो सारे पैसे हमने बैंक के माध्यम से दिया हूं। जब कभी भी मैं रुपया का मांग किया तो रोहित राय के द्वारा अपने बहनोई मनु खान का धौंस दिखाकर भगा दिया करता और धमकाया भी जाता था। अभी रोहित राय का बहनोई मनु खान झाझा थाना हत्याकांड में जमुई जेल में बंद है ।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद निवासी संतोष कुमार के द्वारा 3 फरवरी 2020 को लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 77/20 दर्ज की गई है जिसमें 5 फरवरी 2020 को रोहित राय उर्फ अनुभव राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी कांड संख्या के दो अभियुक्त सुरेंद्र राय पिता स्वर्गीय काशीनाथ राय और कंचन श्रीवास्तव पति रोहित राय उर्फ अनुभव राय को जमुई थाना के पदाधिकारियों के द्वारा खैरमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और जिसे उक्त कांड संख्या में जेल भेज दिया गया है।

0 Response to "नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार ससुर पुतोहु को भेजे गए जेल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article