
जिलाधिकारी ने जमुई जिले को
Monday
1 Comment
जिलाधिकारी ने जमुई जिले को लाॅक डाउन करने का आदेश किया निर्गत
जमुई । संजीव कुमार सिंहजमुई जिले के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जमुई जिले को लाॅक डाउन करने का आदेश किया निर्गत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा द एपीडेमिक डिजीजेज एक्ट 1987 की धारा 2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्णतः बन्द करने का निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड मुख्यालय नगर निकायों के अंतर्गत जितने भी निजी कार्यालय हैं और सार्वजनिक परिवहन को लॉक डाउन कर दिया गया है। यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा। वहीं जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी निर्देश दिए हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए, लोगों को अफवाह के पीछे ना जाएं इसके लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिए हैं। वहीं निजी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा सेवाएं, दूरसंचार सेवा, बैंकिंग एवं एटीएम सेवा, डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठानें, खाद्यान्न एवं किराने की प्रतिष्ठान, फल सब्जियों की दुकानें, दवा की दुकानें, सर्जिकल आइटम से संबंधित संस्थान, पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन, एलपीजी गैस एजेंसी, पोस्ट ऑफिस एवं कुरियर सेवा, ई-कॉमर्स सेवाएं एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की सेवाएं पर यह आदेश लागू नहीं होगी।
यानि यह सभी सेवाएं आम लोगों के हित में चालू रहेगी। उपरोक्त अवधि के दौरान मालवाहक वाहन, एंबुलेंस और आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी। 31 मार्च तक सरकारी कार्यों या सेवाओं के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों एवं सरकारी कार्य में लगे हुए वाहनों को इस आदेश की परिधि से बाहर रखा गया है । सरकारी कार्यालयों के लिए पूर्व में सामान्य प्रशासन विभाग से निर्गत आदेश लागू रहेंगे। जहां जिले को लाॅक डाउन करने का आदेश निर्गत होते ही जिले वासियों में बेचैनी छा गयी है। वहीं लोगों को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण रोग की भय की भी चिंता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने फिर जिले वासियों को लम्बी लडाई के लिए अपने आप को बंधनों में बांध लेने की सलाह दी है। तभी तो "भारत जीतेगा कोरोना हारेगा "
सभी लोग को जिलाधिकारी द्वारा दिये गए आदेश का पालन करना चाहिए ।
ReplyDeleteसुरक्षा ही बचाव ।