
मंगलवार को सदर अस्पताल में लगभग 275 परदेशियों का हुआ स्वास्थ्य जांच
Tuesday
Comment
मंगलवार को सदर अस्पताल में लगभग 275 परदेशियों का हुआ स्वास्थ्य जांच
स्वाथ्यय जांच में किसी में नहीं पाया गया कोरोना का लक्षणजमुई।आकाश राज
प्रदेश से आने वालों को लगातार संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। जितका नतीजा है कि परदेशियों की लगातार बढ़ोत्तरी के कारण अस्पतालों में परदेशियों की भीड़ देखी जा रही है। मंगलवार को भी सदर अस्पताल में विभिन्न प्रदेश से आये लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही थी। सदर अस्पताल प्रांधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को लगभग 275 प्रदेशियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। हालांकि कोई भी परदेशियों में कोरोना वायरस को कोई लक्षण नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल में डा. नौशाद आलम, डा. मनीषी आनंत और आयुष चिकित्सक को जांच के लिए लगाया गया था जो बारी-बारी से सभी परदेशियों का जांच कर रहे थे।
0 Response to "मंगलवार को सदर अस्पताल में लगभग 275 परदेशियों का हुआ स्वास्थ्य जांच"
Post a Comment