
स्वास्थ्य विभाग ने जिला और प्रखंड के अस्पतालों का किया नम्बर जारी
Tuesday
Comment
स्वास्थ्य विभाग ने जिला और प्रखंड के अस्पतालों का किया नम्बर जारी
जमुई। आकाश राजस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को देखते हुए जिला एवं प्रखंड के अस्पतालों का नम्बर जारी किया है। इस नंबर पर अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों के नम्बर कोरोना वायरस से संंबधित जानकारी दे सकते है। सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यर्थी ने कहा कि इस नम्बर से संपर्क कर अपने समस्याओं को रख सकते है। समस्या के आधार पर नजदीक के अस्पताल से उक्त स्थान पर टीम भेजा जाएगा या फिर उस समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
स्वास्थ्य संस्थान का नाम और मोवाइल नम्बर एक नजर में :
स्वास्थ्य संस्थान का नाम मोबाइल नंार
कॉट्रोल रूम सदर अस्पताल 06345-224618
जमुई सदर 8544421427
चकाई 8544421428
लक्ष्मीपुर 8544421429
झाझा 8544421430
सोनो 8544421431
खैरा 8544421432
सिकंदरा 8544421433
बरहट 8544421434
अलीगंज 8544421435
गिद्धौर 8544421436
रेफरल अस्पताल चकाई 8544421437
रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर 8544421438
रेफरल अस्पताल झाझा 8544421439
0 Response to "स्वास्थ्य विभाग ने जिला और प्रखंड के अस्पतालों का किया नम्बर जारी"
Post a Comment