-->
गरीबों की मदद के लिए घर घर  जाकर राशन दे रहा समाजसेवी

गरीबों की मदद के लिए घर घर जाकर राशन दे रहा समाजसेवी

गरीबों की मदद के लिए घर घर  जाकर राशन दे रहा समाजसेवी 

जमुई। आकाश राज

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान   शुक्रवार को शहर के आज़ाद नगर मुहल्ला में गरीबों के बीच अनाज वितरण किया गया।  समाजसेवी  एम एच रहमान  , प्रदीप केशरी, अशरद खान , नेसार खान  एंव  अन्य समाजसेवी मिलकर  गरीबों को राशन बांटकर  पुण्य का काम किया ।  समाजसेवी प्रदीप केशरी  ने कहा कि  जमुई की एकता  और भाईचारे से पुरे देश  सबक सिखने की आवश्यकता है । उन्होंने अन्य  समाजसेवी से आग्रह किया  है कि आप भी अपने -अपने  आस-पास में  भुखे गरीब की मदद करें  । राशन -पानी देकर सहायता करें।  श्री केसरी ने कहा कि अभी 26 लोगों की मदद की जा रही है लगातार अन्य गरीब घरों को चिन्हित कर सहयोग देने की कोशिश की जाएगी । उन्होंने कहा कि  लॉक डाउन के दौरान कई गरीबों के घर में चूल्हा जलाने पर आफत आ गई है। प्रतिदिन काम कर परिवार का भरण-पोषण करने वालों के बीच समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर हम लोगों के सहयोग से मुहल्ला में कोई गरीब भूखा नहीं रह सके । उनलोगों के लिए भी खाने का इंतज़ाम किया गया है। उन्होंने बताया कि एक परिवार को 10 किलो चावल, 1किलो 500 ग्राम दाल, 5 किलो आलू, 2 किलो प्याज़ , सोयाबीन दो पैकेट दिया गया है। फिलहाल 26 से अधिक गरीब परिवार के बीच वितरण किया गया है और लगातार जब तक शहर में लॉक डाउन रहेगा, तब तक गरीबों के बीच खाद्यान्न की  वितरण किया जाएगा।

0 Response to "गरीबों की मदद के लिए घर घर जाकर राशन दे रहा समाजसेवी "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article