
जिले की जनता को एसपी ने दिया पांच दिन का वेतन
Friday
Comment
जिले की जनता को एसपी ने दिया पांच दिन का वेतन
जमुई ।आकाश राजशुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया । उन्होंने
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले लिया है। इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम , बचाव के साथ इस पर त्वरित नियंत्रण के लिए जमुई पुलिस प्रशासन लगातार अपना कर्तव्य में लगा है। डॉ. मेंगनु ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी 5 दिन का वेतन आर्थिक सहयोग के रूप में जमुई जिले की जनता को देने का निर्णय लिया है ।उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर त्वरित नियंत्रण के लिए पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी 2 दिन तथा स.अ. नि. एवं अ.नि. रैंक के अधिकारी एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दिए जाने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि जमुई पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला स्तर पर कमिटी के गठन कर उक्त राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस की रोकथाम तथा इससे बचाव के साथ इस पर त्वरित नियंत्रण के लिए किया जायेगा। उन्होंने जमुई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के तहत बीपीएल कार्ड से वंचित मजदूर समेत गरीब परिवारों को चिंहित कर उक्त राशि से खाद्य सामग्री , मास्क , सेनेटाइजर , हैंडवाश आदि मुहैया कराया जाएगा ।
डॉ. मेंगनु ने जिलावासियों से कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जारी अभियान में सहयोग देने की अपील की है। डीएसपी रामपुकार सिंह , पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे।
0 Response to "जिले की जनता को एसपी ने दिया पांच दिन का वेतन "
Post a Comment