डीएम और एसपी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
जमुई। संजीव कुमार सिंह
कोरोना वायरस संक्रमण के रोक-थाम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए व्यवस्था आदि को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डा. इनामुल हक मेंगनु ने गुरूवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कोरोना वायरस को लेकर किये गए व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सदर अस्पताल में मौजूद आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सदर अस्पताल को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने व अन्य प्रदेश से आ रहे लोगों का स्वास्थ्य जांच करने भी निर्देश दिया। इस दौरान अन्य प्रदेश से आये लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रहे चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों को उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ ही लोगों का इलाज करें। निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारियों ने सीएस कार्यालय प्रकोष्ठ में चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर डीएम श्री कुमार ने कोरोना वायरस के संभावित खतरे पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिए आपसी समन्वय आवश्यक है।

उन्होंने चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यक्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबों की कर्तव्यनिष्ठा के समक्ष कोरोना वायरस को हारना ही होगा। उन्होंने निजी चिकित्सकों से भी अपील किया है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय वो अपनी सेवा सदर अस्पताल को देते हैं तो जिला प्रशासन उनको सम्मानित भी करेगी। सभी चिकित्सकों को इस कठिन समय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि जमुई जिला में सम्भावित कोरोना वायरस के मद्देनजर कानून के साथ सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जा रहा है। उन्होंने कुछ मामलों में सख्ती बरते जाने की बात-बताते हुए कहा कि विधि के पाए को मजबूत रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को हर संभव सहयोग दिए जाने की बात कही। वहीं सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित एक संदिग्ध मरीज प्रतिवेदित हुआ है। उन्होंने संबंधित रोगी को बीमारी की पहचान के साथ इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर सदर अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद, डॉ. नागेंद्र कुमार, डा. मनीषी आनंत, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, संजय कुमार सिंह समेत कई चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मी मौजूद थे।
0 Response to "डीएम और एसपी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण"
Post a Comment