
कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी पर
Tuesday
Comment
कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी पर चैम्वर करेगा जुर्माना
जमुई। संजीव कुमार सिंहमंगलवार को चैम्वर ऑफ कॉमर्स, जमुई के पदाधिकारियों ने समाहरणालय के कार्यालय में डीएम से मिलकर इस विषम परिस्थितियों में साथ देने की बात कही। व्यवसायियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला लॉकडाउन 31 मार्च तक किया गया है। इसमें आम लोगों को खाद्यान्न सुगमता के साथ दिया जाएगा। जिलाधिकारी से आपूर्ति की सुनिश्चितता करने पर विचार विमर्श किया। व्यवसायियों ने धार्मिक पर्वों में अपने—अपने घरों में रह कर पूजा पाठ पर जिलाधिकारी से विचार विमर्श किया गया । चैमर के अध्यक्ष सुनील केसरी ने कहा कि कोरोना की भयावहता को गंभीरता से लिया जाना चाहिए । लॉकडाउन का पालन करवाना सरकार की सिर्फ जवाबदेही नहीं है । उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि प्रशासन को सहयोग करें। यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है। इस भयावह संकमण को रोकने के लिए अपने—अपने घरों में रहे ।
कुछ लोगों की लापरवाही से यह संक्रमण इतना भयानक रूप ले सकती है जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते है। खाद्यान्न के आवागमन की असुविधा को दूर करने तथा सहयोग देने के डीएम के आश्वासन की तारीफ करते हुए कहा कि थोक व्यावसायियों को इससे लाभ लेना चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामानो की बिक्री नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जो व्यवसायी सामानों का कालाबाजारी करेंगें तथा अधिक दामों में सामान को ोचेगें चैमर के द्वारा उस व्यापारी पर जुर्माना किया जाएगा। चैमर ने डीएम से मांग किया कि कोरोना वायरस की जांच की व्यवस्था जिला मुख्यालय में की जाय तथा कीट नाशक का छिड़काव एवं सफाई युद्ध स्तर पर की जाय । प्रतिनिधि मंडल में चैमर के सचिव शंकर साह, असरफ खान, अजीत साह, चन्द्रकान्त भगत, अभिषेक आनन्द उपस्थित थे ।
0 Response to "कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी पर "
Post a Comment