-->
 महादेव सिमरिया में भव्य क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

महादेव सिमरिया में भव्य क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल



रविवार को लखरानी प्रगतिशील विद्यालय, धनबे (महादेव सिमरिया) परिसर में भव्य क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना और क्षत्रिय समाज की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना रहा। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधान मनोहर कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए क्षत्रिय समाज के योगदान और परंपराओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला क्षत्रिय संघ के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंगवस्त्र (शॉल) प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष मदनमोहन सिंह तथा समाज के वरिष्ठ और बुजुर्ग सदस्य नागेश्वर सिंह को तलवार भेंट कर विशेष सम्मान दिया गया। मिलन समारोह में शामिल लोगों को जिला क्षत्रिय संघ की ओर से पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण गौरव और गरिमा से भर गया।

कार्यक्रम में क्षत्रिय संघ के सचिव रणजीत सिंह, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, संरक्षक अधिवक्ता मुकुंद कुमार सिंह, पूर्व संयोजक डॉ. रविश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, अनिल सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जमादार सिंह, अधिवक्ता सुनीता सिंह, अधिवक्ता साधना सिंह, आर्या सिंह, अंजू सिंह, निशा सिंह, गौरी सिंह, बबीता सिंह, विवेकानंद सिंह, जवाहर सिंह, राहुल कुमार सिंह “बंटी”, वशिष्ठ कुमार सिंह, दिलीप सिंह, दीपक सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदैव मातृभूमि और देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। समाज की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमेशा से क्षत्रियों के कंधों पर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर पूर्वजों से मिले संस्कारों को निभाना और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। क्षत्रिय मिलन समारोह के आयोजक लखरानी प्रगतिशील विद्यालय की ओर से सभी आगंतुकों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों क्षेत्र में अयोध्या से पधारे प्रसिद्ध विद्वान संत राम किंकराचार्य द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा भी कही जा रही है, जिससे पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है


0 Response to " महादेव सिमरिया में भव्य क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article