बुद्धा हॉस्पिटल की मानवीय पहल, विकलांगजनों के बीच कंबल वितरण एसडीपीओ सदर ने लिया कार्यक्रम में सक्रिय हिस्सा
Sunday
Comment
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुद्धा हॉस्पिटल की ओर से विकलांगजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सराहनीय सामाजिक पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद और दिव्यांग लोगों को राहत पहुंचाना था। कार्यक्रम में एसडीपीओ सदर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं विकलांगजनों के बीच कंबल का वितरण कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ सदर ने कहा कि समाज के कमजोर, असहाय और विकलांग वर्गों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं और निजी संगठनों की भूमिका भी बेहद अहम है। बुद्धा हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंदों को न केवल राहत मिलती है,
बल्कि समाज में सहयोग, सेवा और मानवीय मूल्यों का सकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से भी आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। बुद्धा हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अस्पताल केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी गरीब, असहाय और विकलांगजनों के लिए इस तरह के सेवा कार्य लगातार जारी रखे जाएंगे, ताकि समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहायता मिल सके।
कंबल पाकर विकलांगजनों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने ठंड से राहत मिलने पर बुद्धा हॉस्पिटल, एसडीपीओ सदर और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार, डॉ. मिलन, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतीश गुप्ता, गगन गुप्ता, राजीव सिंह तथा दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुद्धा हॉस्पिटल की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।



0 Response to "बुद्धा हॉस्पिटल की मानवीय पहल, विकलांगजनों के बीच कंबल वितरण एसडीपीओ सदर ने लिया कार्यक्रम में सक्रिय हिस्सा"
Post a Comment