ठंड में आमजन के बीच पहुंचे एसडीओ सौरभ कुमार, चौक-चौराहों से लेकर सदर अस्पताल तक किया निरीक्षण
Monday
Comment
सोमवार की शाम एसडीओ सौरभ कुमार ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सहित कई विभागीय पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने आम लोगों से सीधा संवाद कर ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसडीओ सौरभ कुमार ने लोगों से पूछा कि क्या समय पर अलाव के लिए लकड़ी गिराई जा रही है या नहीं, और ठंड से राहत के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सदर अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रय स्थल का जायजा लिया। आश्रय स्थल में रह रहे लोगों के खान-पान, रहन-सहन और मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई। एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसडीओ की इस सक्रिय पहल से आम लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने कहा कि जिस कड़ाके की ठंड में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते, उस समय एसडीओ स्वयं शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, यह प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

0 Response to "ठंड में आमजन के बीच पहुंचे एसडीओ सौरभ कुमार, चौक-चौराहों से लेकर सदर अस्पताल तक किया निरीक्षण"
Post a Comment