
जमुई मंडल कारा में बंद दहेज हत्या का आरोपी कैदी की मौत
मंडल कारा में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कैदी की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बीघा गांव निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र डब्लू कुमार चौधरी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। इलाज के दौरान तोड़ा दम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. घनश्याम सुमन ने बताया कि कैदी को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। दहेज उत्पीड़न व पत्नी की हत्या के मामले में था जेल में बंद सिमुलतला पुलिस ने 18 अगस्त को डब्लू कुमार को उसकी पत्नी की हत्या व दहेज उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया था। 19 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर उसे मंडल कारा भेजा गया था। पत्नी की मौत को पिता ने बताया दहेज हत्या यह मामला 19 मई 2025 का है, जब डब्लू की पत्नी ज्योति कुमारी (18 वर्ष) की मौत फांसी लगने से हो गई थी। बताया जाता है कि घटना से एक दिन पहले ही ज्योति मायके से ससुराल लौटी थी। मृतका के पिता शामा पासी उर्फ शामा चौधरी (निवासी – जरियाटांड़, थाना मधुपुर, जिला देवघर, झारखंड) ने आरोप लगाया था कि 50 हजार रुपए दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य सदस्य भी आरोपी इस मामले में कैदी के पिता महेंद्र चौधरी और मां आशा देवी को भी आरोपी बनाया गया था। इस संबंध में सिमुलतला थाने में कांड संख्या 40/25 दर्ज की गई थी।
0 Response to "जमुई मंडल कारा में बंद दहेज हत्या का आरोपी कैदी की मौत"
Post a Comment