-->
जिलाधिकारी जमुई ने निभाया वादा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी जमुई ने निभाया वादा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में की समीक्षा बैठक



 जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर किए वायदे को पूरा करते हुए शनिवार की रात विद्यालय परिसर में ठहरे और रविवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की। उन्होंने विद्यालय के धरातलीय समस्याओं का अवलोकन किया तथा छात्रों और शिक्षकों से अलग-अलग संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना। डीएम ने बच्चों के साथ विद्यालय मेस में रात्रिभोज भी किया और परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

उन्होंने कहा कि हर तीन महीने पर विद्यालय की समीक्षा बैठक होगी जिसमें शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय पहलुओं का निरीक्षण होगा। छात्राओं के लिए अतिरिक्त खेलकूद मैदान एवं छात्र-छात्राओं के लिए इंडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय परिसर के विकास हेतु कनौदी गांव स्थित अधिगृहीत भूमि पर विभिन्न गतिविधियों के लिए सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। छात्रों को नियमित रूप से कंप्यूटर लैब और भाषाई लैब की सुविधा दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करते हुए महिला व पुरुष चिकित्सकों की सेवा रोटेशन प्रणाली पर उपलब्ध होगी तथा एक एएनएम पूर्णकालिक तैनात रहेगी।

विशिष्ट अतिथि शिक्षकों के स्थान पर प्रतिनियुक्ति पर पूर्णतः आवासीय महिला-पुरुष शिक्षक सेवा देंगे। वहीं विद्यालय में कचरा प्रबंधन, जल-मल निकासी, पारदर्शी खरीदारी व्यवस्था के लिए जेम्स पोर्टल पर निबंधन और सभी निविदाएं ई-टेंडर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया। अनुबंधित शिक्षकों को चिकित्सा भत्ता भी दिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति लाइब्रेरी एवं स्वाध्याय कक्ष में अनिवार्य होगी तथा विद्यालय में इंटरनेट और संचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

आधारभूत संरचना विकास निगम (BSIDC) के प्रतिनिधियों को अपूर्ण कार्य जल्द पूर्ण करने और भवनों में दिख रही त्रुटियों को प्राथमिकता से ठीक करने का आदेश दिया गया।

0 Response to "जिलाधिकारी जमुई ने निभाया वादा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में की समीक्षा बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article