
जन सुराज के भावी प्रत्याशी अनिल प्रसाद साह ने नगर के प्रबुद्धजनों संग की चिंतन-मंथन बैठक
Monday
Comment
जमुई नगर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी अनिल प्रसाद साह ने सोमवार को नगर के प्रमुख बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ चिंतन-मंथन संवाद आयोजित किया। यह विशेष बैठक महिसौरी मिलन मैरिज हॉल में संपन्न हुई, जिसमें नगर के राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक वर्ग के प्रमुख चेहरे शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में जन सुराज, विकास और राजनीति में पारदर्शिता पर अपने विचार साझा किए।
बैठक में नगर उपचेयरमैन नीतीश साह, व्यवसाय संघ अध्यक्ष डी.डी. वर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनिल वर्णवाल, वैश्य समाज अध्यक्ष दिलीप साह, चेम्बर चुनाव आयोग प्रतिनिधि मोहन राव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नकुल शर्मा, ब्रजेश वर्णवाल, जवाहर वर्णवाल, वार्ड पार्षद सिकंदर सह, वार्ड पार्षद श्रीकांत साह, जिला परिषद सदस्य मनोहर गुप्ता, एवं वार्ड पार्षद पप्पू साह समेत कई गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अनिल प्रसाद साह ने बैठक में कहा, यह वक्त है जमुई के भविष्य के लिए एकजुट होकर सोचने और बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठाने का। जन सुराज का लक्ष्य है– ईमानदार राजनीति, युवाओं को रोजगार और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच।
0 Response to "जन सुराज के भावी प्रत्याशी अनिल प्रसाद साह ने नगर के प्रबुद्धजनों संग की चिंतन-मंथन बैठक"
Post a Comment