
जमुई में ब्रेडा द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Thursday
Comment
जमुई। बिहार सरकार की नामित एजेंसी बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा बुधवार को जमुई के होटल शशि ग्रैंड में ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन म्युनिसिपल डिमांड साइड मैनेजमेंट योजना के तहत नगर निकाय अधिकारियों एवं संबंधित हितधारकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जमुई नगर परिषद के अध्यक्ष मो.हलीम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर झाझा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा, जमुई नगर परिषद की कार्यपालिका पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता),जमुई विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता एवं सिकंदरा नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी अनिशा कुमारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में नगर परिषदों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों,पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारकों ने भाग लिया। जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को ऊर्जा दक्षता,जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर एवं पंपिंग प्रणाली, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण और सतत भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने डिमांड साइड मैनेजमेंट की भूमिका,निगरानी तथा सत्यापन की प्रक्रियाओं को केस स्टडी के माध्यम से विस्तार से समझाया।मुख्य अतिथि मो. हलीम ने ब्रेडा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा दक्षता और संरक्षण से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि नगर निकायों की आर्थिक दक्षता भी बढ़ेगी।
पर्यावरणीय दृष्टिकोण से यह एक दूरदर्शी पहल हैनगरपालिकाओं को चाहिए कि वे ऊर्जा संरक्षण तकनीकों को अपने संचालन में शामिल कर स्थायी विकास की दिशा में कदम बढ़ाएं। इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और ब्रेडा मिलकर ऊर्जा क्षेत्र को न केवल अधिक प्रभावी एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहती है,बल्कि भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के प्रति समाज को तैयार भी कर रही है।यह आयोजन ब्रेडा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो बिहार को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत है।
0 Response to "जमुई में ब्रेडा द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"
Post a Comment