-->
जमुई के एक घर में मिला दुर्लभ उल्लू, वन विभाग ने किया जब्त

जमुई के एक घर में मिला दुर्लभ उल्लू, वन विभाग ने किया जब्त



बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीते दिनों शहर के एक मोहल्ले में स्थानीय लोगों को एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू एक घर के परिसर में दिखाई दिया। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग उल्लू को देखने के लिए मौके पर जुट गए।


जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को सुरक्षित रूप से जब्त कर वन आश्रय स्थल में भेज दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार यह उल्लू Indian Eagle Owl (बंगाल ईगल उल्लू) प्रजाति का है, जो आकार में बड़ा, तीखी नजर और सिर पर बालों जैसे उभरे हिस्सों वाला होता है।

अंधविश्वास का शिकार बनता है उल्लू भारत में उल्लुओं को लेकर कई तरह के अंधविश्वास जुड़े हैं  विशेषकर तंत्र-मंत्र, तिलक और शगुन के नाम पर इनका अवैध व्यापार किया जाता है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के उल्लुओं की कीमत काले बाजार में 50 हजार से 2 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। हालांकि, यह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पूरी तरह गैरकानूनी है। यह उल्लू स्वाभाविक रूप से जमुई क्षेत्र में पाया जा सकता है।

0 Response to "जमुई के एक घर में मिला दुर्लभ उल्लू, वन विभाग ने किया जब्त"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article