
जमुई के एक घर में मिला दुर्लभ उल्लू, वन विभाग ने किया जब्त
Monday
Comment
बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीते दिनों शहर के एक मोहल्ले में स्थानीय लोगों को एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू एक घर के परिसर में दिखाई दिया। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग उल्लू को देखने के लिए मौके पर जुट गए।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को सुरक्षित रूप से जब्त कर वन आश्रय स्थल में भेज दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार यह उल्लू Indian Eagle Owl (बंगाल ईगल उल्लू) प्रजाति का है, जो आकार में बड़ा, तीखी नजर और सिर पर बालों जैसे उभरे हिस्सों वाला होता है।
0 Response to "जमुई के एक घर में मिला दुर्लभ उल्लू, वन विभाग ने किया जब्त"
Post a Comment