-->
नल जल की बोरिंग कही तीन तो कहीं एक बूंद पानी के लिए है मोहताज।

नल जल की बोरिंग कही तीन तो कहीं एक बूंद पानी के लिए है मोहताज।



जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत में वार्ड नंबर 8 में नल जल योजना के बोरिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

जहां एक तरफ विभागीय के द्वारा कई दावे किए जाते हैं कि खराब चपक कल या ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लेट नहीं होंगे लेकिन लखनकीयारी पंचायत में ग्रामीणों ने आरोप PHD विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वार्ड में एक भी बोरिंग नहीं है

कहीं PHD विभाग ने दो से तीन बोरिंग कर नल जल का लाभ दिया जा रहा है । तो कहीं एक बूंद पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं, वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि PHD विभाग के संवेदक व ठेकेदारों से बात करने पर कोई सही जानकारी नहीं देते हैं कई बार पदाधिकारी से भी बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं तो हम सभी ग्रामीण एक जगह इकट्ठा होकर दर्जनों की संख्या में  विरोध प्रदर्शन किया और गांव में नल जल बोरिंग की मांग की जिसे स्वच्छ जल ग्रामीण तक पहुंच सके।

वहीं पंचायत के  हित के लिए लगातार आवाज उठाने वाले मुखिया प्रतिनिधी दिगंबर पांडे ने भी इसका घोर निंदा करते हुए कहा कि हर वार्ड में सर्वे कर दिया गया है लेकिन PHD विभाग के द्वारा  मनमानी कर बोरिंग किया गया कुछ गांव के बिचौलियों के कहने पर एक ही गांव में दो से तीन बोरिंग कर दिया गया है जो कि हम भी विभाग से मांग करते हैं कि हर वार्ड में हर गांव में बोरिंग दिया जाए जिसे लोगों को स्वच्छ जल पहुंच सके।

0 Response to "नल जल की बोरिंग कही तीन तो कहीं एक बूंद पानी के लिए है मोहताज।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article