
मुख्य सचिव ने किया विभागीय योजनाओं की समीक्षा।
Tuesday
Comment
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के साथ समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में समीक्षा होने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे। विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत की गई है। समीक्षा बैठक के क्रम में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत वन स्टेप सेंटर व आईसीडीएस तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के साथ-साथ, श्रम संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले में उक्त विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसमें बिहार के सभी जिले जुड़े हुए थे।
वहीं जिलाधिकारी महोदया ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करने के लिए सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
0 Response to "मुख्य सचिव ने किया विभागीय योजनाओं की समीक्षा।"
Post a Comment