डुमरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की तगड़ी छापेमारी, नारियल के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे 200 लीटर अवैध शराब
Wednesday
Comment
उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी चेकपोस्ट के पास एक पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। शराब तस्करी के इस खेल में शामिल आसनसोल निवासी विकास कुमार महतो और दरभंगा निवासी मोहम्मद फिरोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने कार्रवाई से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए नारियल के अंदर शराब छिपाकर लगभग 200 लीटर अवैध शराब की खेप आसनसोल से दरभंगा ले जाई जा रही थी। तस्करी का यह रूट जमुई से होकर गुजर रहा था।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे माफिया कितनी भी चालाकी क्यों न करें, डुमरी चेकपोस्ट की टीम हर समय अलर्ट रहती है। इस कार्रवाई ने तस्करी नेटवर्क को एक बार फिर करारा झटका दिया है।

0 Response to " डुमरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की तगड़ी छापेमारी, नारियल के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे 200 लीटर अवैध शराब"
Post a Comment