-->
ढन्द में स्थाई नीरा काउंटर का उद्घाटन।

ढन्द में स्थाई नीरा काउंटर का उद्घाटन।



शनिवार को जमुई जिले के सदर प्रखंड के ढन्द में स्थाई नीरा काउंटर का शुभारम्भ किया गया| नीरा काउंटर का विधिवत उद्घाटन मद्द निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार पटना से आये उपायुक्त मद्यनिषेध  संजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक जमुई श्री सुभाष कुमार एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, युवा पेशेवर-कृषि शालिनी कुमारी, युवा-पेशेवर- पशुधन निधि कुमारी, प्रभारी पाबंधक-गैर कृषि आलोक, क्षेत्रीय समवयक दिनेश कुमार दास, सामुदायिक समन्वयक डेजी कुमारी, टैपर्स एवं जीविका दीदियाँ मौजूद थी।

ढन्द  स्थित दर्पण संकुल स्तरीय संघ में उपयुक्त मद्दनिषेध श्री संजय कुमार ने "मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना" के सफल कार्यान्वयन हेतु जीविका दीदियों एवं टैपरों के साथ संवाद किये।इस दौरान उन्होंने नीरा के कारोबार से जुड़े टैपर्स एवं उनके परिवारों को लाइसेंस प्रदान किये। श्री कुमार का आज जमुई जिले में भ्रमण कार्यक्रम था। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों को नीरा के उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और विपणन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को इससे जुड़े उद्यमिता के अवसरों पर भी जागरूक किये। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारीयों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। नीरा में कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन पाए जाते हैं।

नीरा के सेवन मधुमेह, टीबी, कब्ज से भी छुटकारा मिलता है। नीरा काउंटर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराना है तथा पारंपरिक नीरा उत्पादन एवं विपणन को बढ़ावा देना है। इस पहल के माध्यम से स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक पेय नीरा को लोगों तक पहुँचाया जाएगा। ज्ञात है की  बिहार राज्य में नीरा उत्पाद और बिक्री को बढ़ावा देने एवं खमीरयुक्त ताड़ के रस के उत्पाद एवं उपभोग को हतोत्साहित करने के उद्देश से "मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना" की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के सफल कार्यान्वयन एवं सुचारू रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु मुख्यालय स्तर के मद्यनिषेध पदाधिकारियो को जिला आवंटित किया गया है| उपर्युक्त पदाधिकारी अपने आवंटित जिला में जीविका एवं स्थानीय पदाधिकारियों से समन्वय हेतु भ्रमण कर योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सतत् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा इस योजना की प्रगति से आयुक्त उत्पाद को नियमित रूप से अवगत करायेंगे।

0 Response to "ढन्द में स्थाई नीरा काउंटर का उद्घाटन।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article