-->
नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न

नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न



4 मई को नीट-यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण,कदाचार मुक्त वातावरण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न  करने के लिए शनिवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के निदेश के आलोक में अपर समाहर्ता जमुई श्री सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। अपर समाहर्ता महोदय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, शिक्षा, बिजली और यातायात विभाग को कई जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। नीट यूजी परीक्षा को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी महोदया के निदेशानुसार  दोनों परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी चार मई को जिले के केoकेoएमo कॉलेज तथा उच्च विद्यालय जमुई में अपराह्न 2:05 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 828 परीक्षार्थी शामिल होंगे lआयोजित परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर 3 पुरुष एवं 2 महिला पुलिसकर्मियों को एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के साथ परीक्षार्थियों की फिस्कींग के लिए तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्य सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article