-->
जमुई में 21 छात्रों ने नीट परीक्षा छोड़ी , 828 में 807 ने आजमाया अपना भाग्य।

जमुई में 21 छात्रों ने नीट परीक्षा छोड़ी , 828 में 807 ने आजमाया अपना भाग्य।



जमुई में नीट यूजी 2025 की परीक्षा केकेएम कॉलेज और उच्च विद्यालय जमुई केंद्र पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कुल 828 पंजीकृत परीक्षार्थियों में  807 ने परीक्षा दी, जबकि 21 अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , जिला दिव्यांग सशक्तिकरण पदाधिकारी सूरज कुमार , श्रम अधीक्षक रतीश कुमार , जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश , जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद समेत तमाम नामित अधिकारी और कर्मी स्वच्छ परीक्षा के संचालन के लिए देय दायित्वों का निर्वहन करते देखे गए। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने  परीक्षा के दरम्यान केंद्रों का भ्रमण किया और वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा , सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। दोनों परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात दिखे। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के चलते परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिला। नीट यूजी 2025 की परीक्षा निर्धारित गाइडलाइंस के मुताबिक संपन्न हुई।

0 Response to "जमुई में 21 छात्रों ने नीट परीक्षा छोड़ी , 828 में 807 ने आजमाया अपना भाग्य।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article