-->
आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन  पर रिपोर्ट दर्ज।

आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन पर रिपोर्ट दर्ज।



बीते दिनों जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बलथर पंचायत के ग्रामीण से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त हुए बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 21/05/2025 को विभागीय आदेश पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।उपविकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने सोनो थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिये आवेदन में बीडीओ ने बताया है कि शिकायतकर्ता बलथर निवासी संतोष दास ने 27 मार्च 2025 को आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 5 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में 1500 रुपये की मांग की थी।

संतोष दास ने उसी दिन 500 रुपये नकद दिये और 1000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये. संतोष दास ने इस लेन-देन का वीडियो भी बनाया था जो वार्यरल हुआ था। प्राप्त शिकायत पर किये गये जांच में शिकायत के सही पाये जाने पर उप विकास आयुक्त जमुई ने 29 मार्च को गुंजन कुमार का अनुबंध रद्द कर दिया और बाद में उनके विरुद्ध बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया। बीडीओ ने भी पुष्टि किया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति गुंजन कुमार ही हैं। उन्होंने बताया कि गुंजन कुमार द्वारा समय रहते कोई स्पष्टीकरण दिया गया।विभागीय जांच में नहीं पाया गया कि उन्होंने गरीब लाभुकों से पैसे लेकर सरकारी योजना का दुरुपयोग किया और भ्रष्टाचार में लिप्त रहकर सरकार की छवि धूमिल किया

0 Response to "आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन पर रिपोर्ट दर्ज।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article