
पीएचईडी ने कुल 913 खराब चापाकलों की हुई मरम्मती।
Thursday
Comment
प्रचंड गर्मी के बीच जिले में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के निदेशानुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार ने नए चापाकल लगाये जाने और पुराने चापाकलों के मरम्मती से संबंधित समेकित प्रतिवेदन समर्पित किया।
ई. प्रिंस कुमार ने कहा कि जमुई जिला के सभी 10 प्रखंडों में 16509 सरकारी चापाकल अधिसूचित है। इसमें 14414 चालित चापाकल हैं वहीं 2395 चापाकल तकनीकी रूप से बाधित है। 07 मई यानी बुधवार तक 913 जलापूर्ति चापाकलों को दुरुस्त कर आमजनों के इस्तेमाल करने के लिए चालू कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने जमुई जिला में 55 के विरुद्ध 15 नए चापाकल लगाये जाने की बात कही l और बाकी बचे खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर जलापूर्ति लायक बनाया जा रहा है। नए चापाकल के लगाये जाने का काम भी नियमबद्ध तरीके से जारी है। सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
इसका पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने साफ-साफ कहा कि मरम्मति में किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो संबंधित प्रखंड के अभियंता से सीधे उनसे संपर्क करें। वे खुद उसका समाधान करेंगे। ई.प्रिंस कुमार ने अभियंताओं को निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। पारदर्शिता भी बनाए रखने की बात कही।
0 Response to "पीएचईडी ने कुल 913 खराब चापाकलों की हुई मरम्मती।"
Post a Comment