
मारवाड़ी समाज के द्वारा निकाला गया भव निशान शोभायात्रा।
Saturday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
बलिया नगर क्षेत्र के अंतर्गत फागुन उत्सव के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी बलिया श्याम मित्र मंडल खाटू समाज के बैनर तले मारवाड़ी समाज के के नेतृत्व में निशान यात्रा शनिवार को निकाला गया। जिसका नेतृत्व खाटू समाज श्याम मित्र मंडल बलिया के अध्यक्ष सुशील जालान कर रहे थे। निशान यात्रा में बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मारवाड़ी समाज के सभी सदस्य मौजूद थे। निशान यात्रा बलिया के गोविंद भवन से निकलकर सत्ती चौरा, बलिया बाजार, पटेल चौक होते हुए विवेक विहार में संपन्न हो गया। विवेक विहार में शनिवार की रात्रि में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।
मारवाड़ी समाज के द्वारा निकाले गए निशान यात्रा में बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, अरुण महतो, राजेश अम्बष्ट, राकेश रोशन मुन्ना ,करण कुमार, सौरभ अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुरारी चौधरी ,नारायण जालान, नवल जालान, सौरभ सिंघानिया, बंटी अग्रवाल, अमर सलामपुरिया सहित निशान यात्रा में महिलाएं भी उपस्थित थी। निशान यात्रा को भव रूप से संपन्न करने के लिए बलिया नगर परिषद की ओर से सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव एवं सड़क के दोनों किनारे चुनाव ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया था। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए थे।
0 Response to "मारवाड़ी समाज के द्वारा निकाला गया भव निशान शोभायात्रा।"
Post a Comment