.jpg)
जदयू के द्वारा बूथ स्तर पर कमेटी गठन की प्रक्रिया हुई तेज।
Saturday
Comment
बेगूसराय फरोग उर रहमान ।
जदयू के द्वारा बूत स्तर पर 10-10 कार्यकर्ताओं का मनोनयन का कार्य जारी है. बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत शनिवार को जदयू के द्वारा प्रखंड क्षेत्र नुरजमापुर, सालेहचक,बडी़ बलिया उत्तरी एवं बरियारपुर पंचायत में बूथ कमिटि का गठन किया गया. जिसके तहत सभी बूथों पर 10-10 कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया. जिस प्रक्रिया को पार्टी के द्वारा तेज कर दिया गया है. बूथ कमिटि गठन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो सरफराज आलम, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, राकेश राम, मनोज दास, मो इम्तयाज, नवीन राय, मो दाउद, मो गुलजार, हस्मत नौसेरवां आदि मौजुद थे. शुक्रवार को भी ताजपुर, भवानंदपुर, परमानंदपुर एवं पहाड़पुर पंचायत के बूथों पर कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया. यह कार्य आगामी 15 मार्च तक पूरा होना है.
0 Response to "जदयू के द्वारा बूथ स्तर पर कमेटी गठन की प्रक्रिया हुई तेज।"
Post a Comment