-->
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: विश्व बाल दिवस पर प्रेरणादायक पहल

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: विश्व बाल दिवस पर प्रेरणादायक पहल



जमुई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस (17–20 नवंबर 2025) के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमुई में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। इस दौरान संगीत-स्लोगन प्रस्तुति, संवाद सत्र और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के निर्देश तथा जिला पदाधिकारी, जमुई के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व समझा। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अनुजा कुमारी (DPM, WCDC) और सीडीपीओ (ICDS) श्रीमती आभा कुमारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

दोनों अधिकारियों ने छात्राओं के उत्साह और अनुशासन की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किताबें, स्कूल बैग और अन्य उपयोगी सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी, जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकास कुमार तथा लेखा सहायक प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। विश्व बाल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।


0 Response to "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: विश्व बाल दिवस पर प्रेरणादायक पहल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article