-->
नगर के विकास के लिए 1 अरब 80 लाख से अधिक का बजट हुआ पारित।

नगर के विकास के लिए 1 अरब 80 लाख से अधिक का बजट हुआ पारित।



नगर परिषद कार्यालय के सभागार में हुई नगर वार्ड पार्षदों की बैठक में नगर परिषद का बजट पास करा लिया गया है. बजट के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में विकास के लिये रोड मैप तैयार कर ली गयी है. वर्ष 2025-26 के लिये 1 अरब 36 करोड़ 80 लाख 68 हजार 915 रुपये का बजट पास किया गया है. जो विगत वर्ष के बजट से करीब 12 करोड़ अधीक हैं. इस बजट से आने वाले दिनों में नगर परिषद क्षेत्र की तस्वीर बदलने की संभावना है.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि 1 अरब 33 करोड़ 57 लाख 64 हजार 213 रुपये की राशि की प्राप्ति हुई. जबकि विगत वर्ष में के बजट में से 4 करोड़ रूपये खर्च नहीं हो सके. पारित बजट से नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, नाला, पार्क का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, सबके लिये आवास, कबीर अंत्येष्टि, फुटपाथ, नागरिक सुविधा से संबंधित रख-रखाव, कचरा सफाई, सार्वजनिक शौचालय, परिवार कल्याण प्रचार, संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम, महिला सशक्तिकरण, सड़कों पर डिवाइडर, खेल मैदान एवं ओपन व्यायामशाला, नगर भवन एवं हाट बाजार, बरसात के मौसम के लिये नाला उराही आदि पर खर्च किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस लाभकारी बजट से आने वाले दिनों में नगर परिषद का सूरत बदल दिया जायेगा.

बैठक में मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, उपमुख्य पार्षद स्वीटी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी स्वर्णिम उषा, टैक्स दारोगा मनोज कुमार सिंह, कनीय अभियंता नीतीश कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, नगर कर्मी हरकुलस कुमार, मृत्युंजय कुमार, वार्ड पार्षद रीना कुमारी, मो आसिफ, मो जावेद अख्तर, सैफ आलम, संगीता कुमारी, मो शहजादुज्जमा आदि मौजुद थे.

बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।


0 Response to "नगर के विकास के लिए 1 अरब 80 लाख से अधिक का बजट हुआ पारित।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article