-->
सनहा पश्चिम पंचायत में महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभा

सनहा पश्चिम पंचायत में महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभा



 बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।

साहेबपुर कमाल  प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सनहा पश्चिम पंचायत भवन में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ ।  अध्यक्षता मुखिया पूनम देवी ने की । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने कहा कि  बेटी और बेटा में भेदभाव करना गलत है । ऐसा देखा जाता है कि  बेटा और बेटी को पढ़ाने में माता -पिता बेटा के प्रति अधिक सकारात्मक सोच रखते हैं । जबकि बेटी को पराई घर जाने की बात कह बेटा की तुलना में बेटी के प्रति रुझान कम होता है । कलेजे के टुकड़े के साथ ऐसा बर्ताव किसी भी तरह से उचित नहीं है । एक शिक्षीत बेटी पूरे परिवार को शिक्षीत बनाने का हौसला रखती है । जो बेटा से संभव नहीं है । अपने घर को स्वच्छ रखने हैं ठीक उसी तरह से आप अपने आसपास पर ही स्वच्छ रखें तथा स्वच्छता अभियान में आपकी मदद की आवश्यकता है । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा नए अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होगा जो अभी व्यवस्था है उसका आप सदुपयोग करें तथा लाभ ले अनुभव कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत की विकास के लिए हर संभव मदद की आश्वासन दिए तथा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का शुभकामना संदेश दिए


मनोज कुमार पूर्व प्रमुख ने कहा हमारे पंचायत के विकास के लिए पंचायत सरकार भवन खेल का मैदान जीविका दीदी का भवन निर्माण पावर हाउस के लिए प्राप्त एनओसी के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्य अभिलंब कराया जाए निष्क्रिय अंचल अधिकारी सा कमाल के विरुद्ध खेद प्रगट किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत लगातार अपने कार्यक्रम को करते आ रहा है आगे भी करते रहेंगे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत मुखिया के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जीविका दीदी उषा देवी पुष्प लता देवी रंजना कुमारी गीता देवी आरती देवी गुड़िया देवी जयमाला कुमारी प्रतिभा कुमारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर कमाल के द्वारा सम्मानित किया गया 


अनुभव कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं मुखिया पूनम देवी के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका विभा देवी हिना कौशल ललिता कुमारी प्रेम कुमारी कंचन कुमारी को सम्मानित किया गया । डॉ राकेश कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मुखिया पूनम देवी रतन कुमार पासवान पूर्व मुखिया परमानंद ठाकुर उपसरपंच कुमार पासवान पंचायत समिति के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के करनी काजल कुमारी सरस्वती देवी पूनम कुमारी बिंदु देवी एवं शिक्षिका रिंकू कुमारी भारतीय आर्थिक कुमारी को सम्मानित किया गया  सभा को संबोधित करते हुए शिवनंदन पदार अनवर आलम मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य राम प्रकाश शर्मा कौशल चौरसिया संजय चौधरी राजकुमार ताती  मोहम्मद इर्षा मंसूरी गुलाम बक्शी पंचायत सचिव मकसूदन पांडे आवास सहायक मानस कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर राजू कुमार सकलदेव चौधरी अन्य लोग के साथ- साथ सैकड़ो महिला उपस्थित थी उपस्थित थे।

0 Response to "सनहा पश्चिम पंचायत में महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभा "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article