.jpg)
बलिया के लोक अदालत शिविर में 50 मामले का हुआ निपटारा।
Saturday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
बलिया अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक अदालत का शिविर लगाया गया। जिसमें कल 50 मामले का निष्पादन शिविर में दोनों पक्ष की सहमति से कराया गया। शिविर में 40 मामले सरकारी कैसे से संबंधित थे। जब के 10 कंप्लेंट कैसे थे। इन 50 मामलों में एक मामला बिजली विभाग से भी जुड़ा हुआ था। जिसका निष्पादन लोक अदालत में कराया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा आयोजित शिविर में बलिया अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सब जज सह एसी जे एम रणधीर कुमार, अभियोजन पदाधिकारी फिरोज अहमद, सदस्य अधिवक्ता अमर भूषण सिंह, सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रिंस चंद्र पांडे, सहायक अमित कुमार ,मूसा इमाम, बिजली विभाग की कन्या अभियंता आकांक्षा प्रिया आदि मौजूद थे।
0 Response to "बलिया के लोक अदालत शिविर में 50 मामले का हुआ निपटारा।"
Post a Comment