किसी भी त्यौहार को मनाने की शुरुवात में पौधारोपण करना शुभ माना जाता है । विवेक कुमार
Sunday
Comment
रविवार को हिंदू नव वर्ष के आगमन के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई एवं एबीवीपी के सदस्य और ग्रामीणों के संयुक्त रूप से बिठलपुर ग्राम में चार जगहों पर पौधारोपण करके लोगों के जीवन में नए साल में खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई। साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई का कारवां अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 482वें यात्रा के क्रम में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से यात्रा निकाली गई जो बाजार बुधवन तालाब होते हुए बिठलपुर ग्राम पहुंची जहां हिन्दू नव वर्ष की प्रथम तिथि में लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज एवं संकेत शौर्य ने बताया कि विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ आज से हो रहा है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही भारतीय नव वर्ष मनाया जाता है। भारत में सभी मांगलिक कार्य और त्यौहार विक्रम संवत के अनुसार ही संपन्न होते हैं। हिंदू धर्म में हर त्यौहार और मांगलिक कार्य को पेड़ पौधों और प्राकृति को जोड़कर रखा गया है। जिसकी संरक्षण की वर्तमान समय में जरूरत है। आज इस हिन्दू नव की प्रथम तिथि को एक पौधारोपण हर किसी को करना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमलोग अपने त्यौहारों को अच्छे ढंग से मनाते रहें। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सदस्य गुंजन मिश्रा ने बताया कि प्रकृति हमें सब कुछ देती है बदले में मात्र इनकी संरक्षण के लिए हमसे थोड़ा समय मांगती है यदि हर गांव में युवा सफ्ताह में एक दिन ही कुछ समय प्रकृति को सहेजने के लिए श्रमदान करें तो उस गांव के लोग अन्य गांव के तुलना में स्वस्थ और स्वच्छ रह सकेंगे।
इस अवसर पर सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, सीपू सिंह परिहार, विवेक कुमार, संकेत शौर्य, अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, शैलेश भारद्वाज, पंकज कुमार, सत्यम कुमार, सोनू झा, पिंटू तिवारी, सुनील मिश्रा, दुष्यंत पाराशर, अशोक मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, फूल कुमार मिश्रा, गुंजन मिश्रा एवं एबीवीपी के कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Response to "किसी भी त्यौहार को मनाने की शुरुवात में पौधारोपण करना शुभ माना जाता है । विवेक कुमार "
Post a Comment