-->
रायपुरा गांव में मजाक के बाद दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल। पुलिस ने मामले को कराया शांत।

रायपुरा गांव में मजाक के बाद दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल। पुलिस ने मामले को कराया शांत।



जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में बुधवार को सुबह दो लोगों के बीच मजाक के बाद विवाद में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया. बता दे कि घटना के बाद एसडीओ एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

जानकारी के अनुसार रायपुरा गांव में सुबह दो व्यक्ति आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते वहां मौजूद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए और दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के झड़प या किसी प्रकार के हिंसा की कोई सूचना नहीं है. मामले की सूचना जब पुलिस को दी गयी. सबसे पहले खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास किया, बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी रायपुरा गांव पहुंचे. अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की तथा उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों से अलग अलग बातचीत कर उन्हें समझाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति ना बने इसे लेकर खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर उनसे शांति बहाल करने का अनुरोध किया गया ।

0 Response to "रायपुरा गांव में मजाक के बाद दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल। पुलिस ने मामले को कराया शांत।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article