
दो अपराधी 15 गोली के साथ गिरफ्तार।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सती चौराहा के समीप बीती रात में गुप्त सूचना के आधार पर वहां से क्यों चला कर बलिया से साहेबपुर कमाल की और मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं दो अपराधियों को घटना के अंजाम देने से पूर्व ही बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 15 जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है ।
बलिया थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी के भगतपुर के रास्ते से सत्ती चौरा होते हुए साहेबपुर कमाल की ओर दो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर बीती रात में जाने की सूचना प्राप्त होते ही बलिया थाना के दरोगा गौतम कुमार टाइगर मोबाइल सहित पुलिस बल सत्ती चौरा चौक पर पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस क्रम में नगर गामा भगतपुर के रास्ते से आ रहा दोनों युवक पुलिस गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल वापस घुमा कर भागना चाहा। जिसे बलिया पुलिस खड़े कर पकड़ ली। जिसकी तलाशी में उसके पास से 15 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 मीर अलीपुर ग्राम निवासी विमलेश कुमार पिता बमबम साह तथा खगड़िया जिला के महेशखुट थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बन्नी ग्राम निवासी मोहित कुमार पिता धनेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। बलिया पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बलिया (बेगूसराय )फरोगः उर रहमान ।
0 Response to " दो अपराधी 15 गोली के साथ गिरफ्तार।"
Post a Comment