-->
 दिशा की बैठक हुई संपन्न।

दिशा की बैठक हुई संपन्न।



बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में दिशा की बैठक आहूत की गई , जिसमें सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अरुण भारती की अध्यक्षता में l इस महत्वपूर्ण बैठक में मनरेगा , जीविका , ग्रामीण कार्य विभाग , सामाजिक सुरक्षा कोषांग , कृषि विभाग , सहकारिता विभाग , पंचायती राज , नगर परिषद , सिंचाई , पशुपालन , बाल विकास परियोजना , स्वास्थ्य , विद्युत , आपूर्ति , शिक्षा , उद्योग आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक की शुरुआत गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से किया गया।

अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीयों को एक-एक कर गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन से अवगत कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर बैठक की कार्रवाई को गति दिया गया। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा के भीतर योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार के प्रति "जीरो टॉलरेंस" नीति को अख्तियार करें। विधायक दामोदर रावत , प्रफुल्ल कुमार मांझी , डीएम अभिलाषा शर्मा , पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद , एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी वीरेंद्र कुमार , जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश के अलावे सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

0 Response to " दिशा की बैठक हुई संपन्न।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article