बलिया के नौरंगा दियारा में अध्ययन बिंदु अकादमी का प्रमुख ने किया उद्घाटन।।
Monday
Comment
बलिया बेगूसराय फ़रोग़ उर रहमान ।
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार को बलिया के नौरंगा दियारा में अध्ययन बिंदु अकादमी का उद्घाटन फीता काट कर बलिया प्रखंड प्रमुख ममता देवी के द्वारा किया गया। बिहार पुलिस, अग्नि वीर, रेलवे जैसे भरती के परीक्षा में नौकरी की तैयारी करने के लिए दियारा वासीयों के विद्यार्थियों को बलिया नगर व बेगूसराय जाना पड़ता था । दियारा क्षेत्र में अध्ययन बिंदु अकादमी खुल जाने से अब दियारा के विद्यार्थियों को बिहार सरकार और भारत सरकार में नौकरी पाने के लिए तैयारी करने हेतु नगर क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
अध्ययन बिंदु अकादमी के संचालक हरिओम कुमार ने बताया है कि इसके अलावा और भी विषय की तैयारी कराई जाएगी । उद्घाटन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, पूर्व मुखिया रामाधार राय, रामसागर राय, डॉक्टर देवनंदन सिंह ,अवध राय, डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ,अशोक महतो ,सुधांशु सिंह, भूषण राय सहित कई गणमन लोग मौजूद थे। अध्ययन बिंदु अकादमी नौरंगा पानी टंकी के समीप भूषण राय के नवनिर्मित मकान में खोला गया है। दियारा क्षेत्र में इस प्रकार के कोचिंग सेंटर खुल जाने से दियारा क्षेत्र के विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।

0 Response to "बलिया के नौरंगा दियारा में अध्ययन बिंदु अकादमी का प्रमुख ने किया उद्घाटन।।"
Post a Comment