
डिस्टेंस ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर खुलने से विद्यार्थियों को होगी सुविधा,, तनवीर हसन
Sunday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
भारत सरकार के द्वारा एक नई स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन एजुकेशन डिस्टेंस फ्रेंचाइजी सेंटर का उद्घाटन बलिया अनुमंडल में बलिया नगर क्षेत्र के अंतर्गत डाक बंगला मार्केट में रविवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन कर्ता पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन के हाथों फीता काट कर किया गया। केंद्र का डिस्टेंस ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी तथा मिजोरम यूनिवर्सिटी में डिग्री कोर्स करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए फ्रेंचाइजी सेंटर खोला गया है।
इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर तनवीर हसन ने बताया के बच्चे एवं बच्चियों को अब इन यूनिवर्सिटी में नामांकन हेतु परीक्षा फॉर्म भरने हेतु पटना या दिल्ली अलीगढ़ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बलिया अनुमंडल में यह पहला भारत इंस्टीट्यूट के द्वारा डिस्टेंस ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर फ्रेंचाइजी के रूप में खोला गया है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। सुविधा शुल्क के साथ परीक्षा की तिथि नामांकन प्रारंभ होने की तिथि सहित एजुकेशन से संबंधित सभी सुविधा उक्त फ्रेंचाइजी ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार के फ्रेंचाइजी सेंटर के खुल जाने से बच्चों में शिक्षा की जागरूकता में काफी बढ़ोतरी आएगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारे बच्चे बच्चियों नामांकन नहीं होने तथा समय पर परीक्षा नहीं देने या जानकारी के अभाव के कारण शिक्षा से किसी न किसी कारणवश दूर हो जाया करते थे। अब इस प्रकार की सुविधा मिलने पर अनुमंडल क्षेत्र के भी बच्चे एवं बच्चियों के बीच डिग्री प्राप्त करने की जागरुकता आएगी । भारत इंस्टीट्यूट केंद्र फ़ॉर डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन में में एम ए, बी ए, बीबीए, बीसीए, b.com, M.Com, सीएमपीएल, डीपीए, डीबीसीटी, एडीटीएन एमबीए तथा लैंग्वेज कोर्स की सुविधा मिलेगी।
जब के सिकिम यूनिवर्सिटी के लिए यहां से केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षा प्राप्त करने हेतु नामांकन एवं परीक्षा तिथि कि सुविधा दी जाएगी । उद्घाटन के अवसर पर बलिया नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण महतो, मुफ्ती इफ्तिखार हुसैन हसीबी, मोहम्मद खालिद कबीर, मोहम्मद मोईन, विकास पासवान, मोहम्मद अजहरूल अधिवक्ता, साहित्य कई गन मान लोग मौजूद थे। भारत इंस्टीट्यूट फ्रेंचाइजी के प्रोपराइटर मोहम्मद दानिश हुसैन के द्वारा डिस्टेंस ऑनलाइन एजुकेशन फ्रेंचाइजी खोला गया है।
0 Response to "डिस्टेंस ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर खुलने से विद्यार्थियों को होगी सुविधा,, तनवीर हसन"
Post a Comment