-->
प्रथम वार्षिक उत्सव मैं पहुंचे पूर्व विधायक अजय प्रताप।

प्रथम वार्षिक उत्सव मैं पहुंचे पूर्व विधायक अजय प्रताप।



मंगलवार को जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत  उझंडी हनुमान मंदिर के समीप आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल की नई शाखा का प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बच्चों ने अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने गणेश वंदना,सरस्वती वंदना समेत विभिन्न प्रकार के गीतों का गायन किया और कार्यक्रम को यादगार बनाया। वही कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि सभी लोग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाएं। क्योंकि शिक्षा से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है।

इसी के बदौलत बच्चे सफलता की कहानी लिखते हैं। इसी के जरिए हमारा जीवन प्रकाशित होता है। वही कार्यक्रम में जमुई नगर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम मियां उर्फ लोलो ने सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रथम प्रथम वार्षिक उत्सव पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे शिक्षा दें जिससे बच्चे जमुई नहीं देश का भी नाम रोशन करें। वही कार्यक्रम में वार्ड पार्षद कुणाल सिंह , रवि सिंह , राजेश ठाकुर, अफरोज एवं शिक्षक गण समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 Response to "प्रथम वार्षिक उत्सव मैं पहुंचे पूर्व विधायक अजय प्रताप।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article