
दो लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार ।
Friday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला संख्या 40 नवटोलिया के समीप से दो लीटर देशी शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी ने बताया कि नवटोलिया गांव के समीप से दो युवक को दो लीटर देशी शराब के साथ रात्री करीब 10 बजे गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोधीटोला पोखडि़या निवासी प्रमोद तांती का पुत्र मुरारी तांती एवं जिले के फुलबडि़या थाना क्षेत्र के फुलबडि़या निवासी आशोक तांती के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छोटी बलिया मौलानाचक चक निवासी संजय शर्मा को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Response to " दो लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार ।"
Post a Comment