बलिया नगर प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को जगह उपलब्ध कराया।
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बलिया पटेल चौक से पश्चिम हरिओम नगर के सामने एवं कर्बला कब्रिस्तान के सामने शनिवार को DAY-NULM योजना अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग 40 फुटकर विक्रेताओं को हरिओम नगर स्थित अस्थाई विक्रय स्थल में विस्थापन किया गया l इस हेतु बलिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार,फुटकर विक्रेता संघ संयोजक अनंत पोद्दार, विकास पासवान माननीय पार्षद , माननीय सभापति मोहम्मद जमालुद्दीन नगर परिषद , सांसदपुर प्रतिनिधि गौरी शंकर पोद्दार ,नगर प्रबंधक-त्रिपुरारी सिंह, मोइन खान, नगर मिशन प्रबंधक, अमीन, संजीव कुमार, टेक्स दरोगा मनोज सिंह, विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना अध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।अस्थाई विक्रय स्थल में विस्थापन की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। सब्जी बेचने वाले ठेला एवं टोकरी के माध्यम से बाजारों में जाम लगने की स्थिति को समाप्त करने के लिए नगर परिषद बलिया के द्वारा पहली बार बलिया पटेल चौक से पश्चिम के किनारे प्रत्येक ठेला और सब्जी बेचने वाले एवं जमीन पर टोकरी रखकर बोरा रखकर सब्जी बेचने वाले को जमीन उपलब्ध कराई गई है। आज से यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने से बलिया बाजार में जाम की समस्या में बहुत हद तक सुधार आएगा।

0 Response to "बलिया नगर प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को जगह उपलब्ध कराया।"
Post a Comment