
डंडारी पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया।
Friday
Comment
बलिया( बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान
डंडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करतारपुर चौक पर गाड़ी चेकिंग अभियान के अंतर्गत दोनों सीडीओ को डंडारी पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। डंडारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया के गिरफ्तार किया गया दोनों की पहचान नसेरी दीपक कुमार पिता राजाराम यादव, राजीव कुमार पिता पुनीत यादव दोनों ग्राम परतारपुर वार्ड नंबर 15 थाना डंडारी जिला बेगूसराय को परतापुर डाला से नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायालय बेगूसराय भेजा गया।
0 Response to "डंडारी पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया।"
Post a Comment