
बलिया में अमर कुमार ने आशा दीदी से जन संवाद किया ।
Sunday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भगतपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के सामने रविवार को प्रखंड आशा संघ की अध्यक्ष अर्चना कुमारी के आवास पर जदयू संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी जदयू के नेता अमर कुमार थे। अमर कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र की आशा दीदी से जन संवाद का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के भगतपुर पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया। आशा संघ की अध्यक्ष सह फसलेटर अर्चना कुमारी के द्वारा अमर कुमार सिंह, जदयू की प्रदेश महासचिव फातिमा खातून, फतेहपुर पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड जदयू महिला अध्यक्ष भाग्यश्री का स्वागत फूल माला बुके एवं शाल से सम्मानित किया गया । आशा संघ की अध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा आशा के विभिन्न समस्याओं को रखा गया।
जिस में मुख्य रूप से बलिया प्रखंड अनुमंडल अस्पताल में आशा के लिए एक कमरा उपलब्ध कराने, जन्म प्रमाण पत्र बनाने में हो रही कठिनाई को दूर करने सहित कई मांगे आशा दीदी के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में रखा गया। आशा दीदी को संबोधित करते हुए अमर कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण नीतीश कुमार के सरकार में चल रहा है। आशा दीदी का जो भी मांग है वह उचित है। उसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर रखेंगे। कार्यक्रम को अमर कुमार के अलावा फातिमा खातून, प्रखंड जदयू अध्यक्ष आनंदी महतो, भाग्यश्री, प्रमोद कुमार, जगदीश कुमार, आशा संघ की पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बेबी कुमारी, आशा फसलेटर सुलेखा कुमारी, विकास कुमार,शादाब आलम , साहित्य कई ने संबोधित किया । सोमवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का रथ भरतपुर में आने की भी घोषणा कार्यक्रम में की गई ।
0 Response to "बलिया में अमर कुमार ने आशा दीदी से जन संवाद किया ।"
Post a Comment