-->
बलिया बीआरसी में शिविर लगाकर दिव्यांग की हुई जांच।

बलिया बीआरसी में शिविर लगाकर दिव्यांग की हुई जांच।



बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।

 बलिया प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निर्देश पर शिविर लगाकर दिव्यांग की जांच की गई। जिसकी जानकारी देते हुए बीआरपी महबूब रहमान मलिक ने बताया कि बीआरसी कार्यालय में शिविर लगाकर दिव्यांग की जांच की गई है। जांच किए गए दिव्यांग को व्हीलचेयर, बैसाखी, ब्रेल किट, ट्राई साइकिल, एम आर कीट, श्रवण यंत्र दिए जाएंगे । जांच शिविर में अस्ति रोग एवं मानसिक रोग को डॉ संजीव कुमार के द्वारा जांच किया गया। जिस जांच में अस्ति के 33 एवं मानसिक के 30 रोगी पाए गये जबकि श्रवण बाधित डॉ दिव्या कुमारी के द्वारा जांच किया गया। जिसमें 21 श्रवण बाधित दिव्यांग की जांच की गई। जबकि दृष्टिबाधित के दिव्यांग का जांच किया गया जिसमें 10 पाए गए । जहां शिविर में कुल 102 दिव्यांग का रजिस्ट्रेशन कराया गया । जांच शिविर में समावेशी शिक्षा के बीआरपी शिवनाथ कुमार डंडारी के बीआरपी कमलेश यादव बलिया के बीपीएम गोपी कृष्ण बीआरपी मोहम्मद नासिर समेत कई कर्मी मौजूद थे ।


0 Response to "बलिया बीआरसी में शिविर लगाकर दिव्यांग की हुई जांच।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article