
चोरी कर छुप कर रखी गई एक दर्जन साइकिल को पुलिस ने किया बरामद ।
Sunday
Comment
पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मनसेरपुर गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर चोरी के एक दर्जन से अधीक साइकिल बरामद किया है. जो साइकिल विभिन्न जगहों से हुई चोरी के बताये जा रहे हैं. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में विभिन्न जगहों से चोरी की गयी दर्जन भर से अधिक साइकिल एक घर में रखी गयी है. जिस सूचना पर मनसेरपुर गांव के श्रीराम पासवान के घर में छापेमारी की गयी. जिस दौरान एक घर का कमरा बंद पाया गया. जो संदिग्ध नजर आ रहा था. घर के दरवाजे खोलने के लिये कहा गया तो परिवार के सदस्यों ने बताया कि मेरी मां का घर है. वे घर बंद करके कटिहार गयी हुई है. आने के बाद घर का कमरा खोला जायेगा. मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर उस कमरे को तालाशी के लिये खुलवाया गया. कमरा खुलवाने के बाद उस कमरे से तेरह साइकिल बरामद किया गया. सभी साइकिल को जप्त कर थाना लाया गया. जबकि पुलिस की भनक लगने से चोर फरार होने में सफल रहा है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
0 Response to "चोरी कर छुप कर रखी गई एक दर्जन साइकिल को पुलिस ने किया बरामद ।"
Post a Comment