-->
स्कूल बस और ट्रक में हुई भी टक्कर 30 में 14 बच्चों की हालत नाजुक

स्कूल बस और ट्रक में हुई भी टक्कर 30 में 14 बच्चों की हालत नाजुक



जमुई जिले की लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत कोहबरबा झाझा मुख्य मार्ग स्थित सौनदीपी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल बस में मारी टक्कर  30 बच्चे में 14 बच्चे हुए घायल। घायल बच्चों की हालत खराब बताई जा रही है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायल बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि हर रोज की तरह स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस तभी लक्ष्मीपुर प्रखंड के कोहबरबा झाझा मुख्य मार्ग स्थित सौनदीपी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस में सामने से टक्कर मार कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस की अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घटना में बस पर लगभग 30 बच्चे सवार थे जिसमें से 14 बच्चे घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को कुछ दूर पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर लक्ष्मीपुर थाना मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

जिसमें से कुछ को लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कुछ को आसपास के नीजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना के सर्वप्रथम सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

0 Response to "स्कूल बस और ट्रक में हुई भी टक्कर 30 में 14 बच्चों की हालत नाजुक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article